143 Or 25519 Ka Matlab Kya Hai - 143 और 25519 नंबर क्या है?
143 Mean in Hindi - 143 का क्या मतलब होता है:
आईये जानते प्यार के तरीके (Love Short Tips) कुछ लोगों ने मुझ से सवाल किया था की अगर एक लड़का एक लड़की से बोले की 143 तो इसका मतलब क्या होता है. सही बताऊँ तो पहले मुझे भी इसका मतलब मालूम नहीं था लेकिन मेरे पास और कोई रास्ता भी नहीं है फिर मेने इस पर अपनी Research शुरू कर दी और अपने कुछ लफंगे और लड़की बाज़ दोस्तों से जा मिला और बातों ही बातों में उनसे पूछ लिया भाई 143 Ka Matlab Kya Hota Hai फिर क्या था सब के सब हँसने लगे मुझपे लेकिन कोई बात नहीं हँसने के बाद तो जवाब जरुर देंगे फिर मेरे एक भाई ने बताया की भाई 143 का मतलब है "I Love You" फिर क्या था मेरी भी हंसी निकाल पड़ी और सब लोग हँसने लगे.
लड़की लड़के से : यह 143 का मतलब क्या है.
लड़का लड़की से : अरे इसका मतलब है "I Love You" में तुमसे प्यार करता हूँ?
लड़की लड़के से : ठीक है 199
लड़का लड़की से : अब यह 199 का मतलब क्या है.
लड़की लड़के से : तू पहले मेरे फ़ोन पर 199 का बैलेंस रिचार्ज करवा?
25519 Mean in Hindi - 25519 का क्या मतलब होता है:
फिर मेरे दिमाग में उसी समय एक और सवाल आया की अगर 143 का मतलब आई लव यू हुआ तो सामने वाला का जवाब भी तो आएगा वो किस तरह से जवाब देगा तो उसी भाई ने बताया की इसके बाद अगर लड़की आपको पसंद करती है तो उसका जवाब होगा 25519? अब फिर से उसने मुझे नंबरों के बीच में फंसा दिया था मेने कहा ठीक है भाई जवाब 25519 आया लेकिन इसका मतलब क्या है वो तो बता फिर उसने बताया की इसका सीधा सा मतलब है YES यानि 25=Y और 5=E फिर 19=S मतलब उसका जवाब "Yes" है? इन्टरनेट पर मेने जब मेने इसका मतलब खोजा तो मुझे इस पर एक शानदार जोक भी मिला जोके था.जोके 143 का क्या मतलब होता है?
लड़का लड़की से बोलता है: 143लड़की लड़के से : यह 143 का मतलब क्या है.
लड़का लड़की से : अरे इसका मतलब है "I Love You" में तुमसे प्यार करता हूँ?
लड़की लड़के से : ठीक है 199
लड़का लड़की से : अब यह 199 का मतलब क्या है.
लड़की लड़के से : तू पहले मेरे फ़ोन पर 199 का बैलेंस रिचार्ज करवा?
@@@
ReplyDeleteक्षमा करें आपका प्रश्न समझ नहीं आया
Delete143 ka arth i love you kyon hain?
ReplyDeleteलोगों ने इसका मतलब यही दिया हुआ है जी
Deleteaccording too alphabet lettter counting
DeleteI =1 letter
love= 4 letter
you= 3 letter
14.15.25 ka matlab kya hoga
ReplyDeleteNoy
Delete199 ka matlab
ReplyDeleteVery tomuch
ReplyDelete234 ka mtlb
ReplyDelete2 (so)
ReplyDelete5 (sorry)
5 (I have)
1 (a)
9 (boyfriend)
Apko kaise pata
DeleteNice
ReplyDelete