Nashik Ki Jansankhya Kitani Hai - नासिक अथवा नाशिक की जनसंख्या
आइये जानते हैं Nashik की "जनसंख्या (jansankhya)" या Population कितनी है, नासिक अथवा नाशिक किस राज्य में आता है. Nashik की साक्षरता दर कितनी है, कौन-कौन से धर्म के लोग यहाँ रहते हैं. नासिक Maharashtra राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित एक शहर है. इसे नासिक जिला और नासिक विभाग का वैध मुख्यालय भी कहा जाता है. Nashik शहर अपने स्वादिष्ट और कुरकुरे चिक्की के लिए भी प्रसिद्ध है. इस शहर की कुल शैक्षणिक दर 90.96% है जिसमें से पुरुषों की साक्षरता दर 94.9 6% है और महिलाओं की साक्षरता दर 86.51% है. शहर में प्रत्येक 1000 पुरुषों के लिंग अनुपात 894 है.
नाशिक की जनसंख्या कितनी है
वर्ष 2011 में हुई भारत की जनगणना के अनुसार, नासिक की आबादी 1.48 Million थी. अब साल 2018 में इसकी जनसंख्या जानने के लिए हमें इसकी पिछले पांच वर्षों की आबादी पर एक नजर डालने की आवश्यकता है जो की निम्नलिखित है.
1. 2013 –1.91 Million
2. 2014 –1.95 Million
3. 2015 –2.04 Million
4. 2016 – 2.16 Million
5. 2017 – 2.21 Million
वैसे तो नासिक की 2018 की आबादी के बारे में भविष्यवाणी करना आसान कार्य नहीं है लेकिन वर्ष 2013 - 17 की इसकी आबादी का विश्लेषण करने के बाद हम एक विचार प्राप्त कर सकते हैं. जैसा कि हमने देखा है कि हर साल जनसंख्या में लगभग 0.06 मिलियन तक की वृद्धि हुई है. इसलिए 2018 में नासिक की जनसंख्या 2.21 + 0.06 मिलियन = 2.27 मिलियन होने का अनुमान है.
अन्य भारतीय शहरों की जनसंख्या:
- हैदराबाद की जनसंख्या
- ग्वालियर की जनसंख्या
- मेरठ की जनसंख्या
- नागपुर की जनसंख्या
- गाजियाबाद की जनसंख्या
- लुधियाना की जनसंख्या
- फरीदाबाद की जनसंख्या
- कानपुर की जनसंख्या
- कोलकाता की जनसंख्या
- धनबाद की जनसंख्या
- देहरादून की जनसंख्या
- जबलपुर की जनसंख्या
- गांधीनगर की जनसंख्या
- कोहिमा की जनसंख्या
- दिसपुर की जनसंख्या
- दमन की जनसंख्या
- इंदौर की जनसंख्या
- हावड़ा की जनसंख्या
- मुंबई की जनसंख्या
- गुवाहाटी की जनसंख्या
- गंगटोक की जनसंख्या
- इम्फाल की जनसंख्या
- जोधपुर की जनसंख्या
- इंदौर की जनसंख्या
- जयपुर की जनसंख्या
- जम्मू की जनसंख्या
- कोटा की जनसंख्या
Comments
Post a Comment